जयकारों के साथ 6 महीने के लिए बंद हुये केदारनाथ धाम के कपाट, दर्शन करने पहुंचे साढ़े 16 लाख भक्त

द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक केदारनाथ धाम के कपाट रविवार सुबह 8.30 बजे विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। इस साल के यात्राकाल में लगभग साढ़े 16 लाख से अधिक श्रद्धालुगण श्री केदारनाथ धाम पहुंचे।

Share

केदारनाथ मंदिर के कपाट रविवार सुबह शीतकाल के लिए बंद कर दिये गए। इस अवसर पर जय बाबा केदार के जय घोष से केदारपुरी गुंजायमान हो गई। Kedarnath Dham Door Closed भारतीय सेना के बैंड की भक्तिमय धुनों के बीच वैदिक विधि-विधान और परंपराओं के साथ बाबा केदार के मंदिर के कपाट बंद किए गए। इस मौके पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों सहित 15 हजार से अधिक श्रद्धालु कपाट बंद होने के साक्षी बने। अब 6 महीने तक बाबा केदार की पूजा-अर्चना शीतकालीन गद्दीस्थल ओंमकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में की जाएगी। इस साल के यात्राकाल में लगभग साढ़े 16 लाख से अधिक श्रद्धालुगण श्री केदारनाथ धाम पहुंचे।

सोमवार को डोली रामपुर से रात्रि प्रवास के लिए गुप्तकाशी और मंगलवार को गुप्तकाशी से पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचेगी। जहां पर सभी धार्मिक मान्यताओं के निर्वहन के साथ बाबा केदार की पंचमुखी चल उत्सव विग्रह डोली को छह माह की पूजा के लिए मंदिर में विराजमान किया जाएगा। कपाट बंद होने से पहले शनिवार को अभिनेत्री नुसरत भरुचा और अभिनेता व कोरियोग्राफर राघव जुयाल ने भगवान केदारनाथ के दर्शन किये। गढ़वाल लोकसभा सांसद अनिल बलूनी ने सपरिवार और मध्य प्रदेश के नगरीय विकास आवास एवं संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे।