उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। सल्ट तहसील के मारचूला स्थित कूपी गांव के पास एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। Almora Bus Accident हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे। बस गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह रामनगर से एक बस रानीखेत की ओर को जा रही थी। मारचुला के पास पहुंचने पर बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है। एसडीएम व पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए हैं। राहत बचाव का तेजी से किया जा रहा है। पांच यात्रियों के मौत की सूचना आ रही है। अल्मोड़ा जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने का कहना है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। बस यात्रियों को गोलीखाल से वापस रामनगर लेकर जा रही थी। करीब सुबह 8.30 बजे कूपी क्षेत्र के पास बस गहरी खाई में जा गिरी। बता दें कि बीते दिनों दीपावली का पर्व था, इसलिए कई प्रवासी दीपावली मनाने अपने पैतृक गांव पहुंचे थे।