केदारनाथ धाम यात्रा हेली टिकट बुकिंग 21 अक्टूबर तक

Share

श्री केदारनाथ धाम की यात्रा अब अपने अंतिम चरण में है। ऐसे में हेलीकाप्टर सेवा के माध्यम से बाबा के दर्शन को पहुँच रहे भक्तों की सुविधा को लेकर यू काडा ने बड़ा फैसला लिया है। Kedarnath Heli Seva यू काडा के सीईओ आशीष चौहान का कहना है टिकटो की कालाबाजारी को रोकने के लिए छोटे छोटे स्लॉट में बुकिंग खोली गई थी। ज़ो अब 21 अक्टूबर तक के लिए ओपन है। साथ ही कपाट बंद होने के अंतिम दो दिन केवल ऑफलाइन माध्यम से ही हेली टिकट उपलब्ध होगे। जिससे किसी भी तरह की परेशानी शिवभक्तो को ना हो।