Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मानसूनी गतिविधियां आगे भी जारी रहने वाली हैं। कुमाऊं में अगले तीन दिन अनेक जगहों पर आंशिक बादल छाए रहेंगे। उत्तराखंड के कुमाऊं में बुधवार से फिर से वर्षा का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन कुमाऊं मंडल के अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा जारी रहने की संभावना जताई है। कहीं कहीं पर तीव्र बौछारें भी पड़ सकती हैं।
गुरुवार को ऊधम सिंह नगर, बागेश्वर व चम्पावत जिलों में कहीं कहीं भारी वर्षा हो सकती है। 29 व 30 जुलाई को नैनीताल व चम्पावत जिले में कुछ जगह भारी वर्षा देखने को मिल सकती है। बारिश के दौरान पर्वतीय जिलों में भूस्खलन का खतरा भी बना हुआ है। घर से बाहर निकलने से पहले मौसम की जानकारी जरूर लें। बुधवार को नैनीताल जिले के अनेक हिस्सों में वर्षा हुई। हल्द्वानी, नैनीताल व भीमताल क्षेत्र जमकर भीगा।
मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। दूसरी तरफ बारिश की वजह से संवेदनशील स्थानों पर मध्यम से बड़े भूस्खलन, चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं सड़कों, राजमार्गों में अवरोध और कटाव होने का अनुमान है। इसके अलावा कुछ स्थानों पर नालों और नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी, साथ ही निचले इलाकों में जलजमाव होने की संभावना है।