खानपुर विधायक उमेश कुमार के सरकारी आवास पर फायरिंग के मामले में जेल में बंद पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह को कोर्ट से बड़ा झटका मिला है। Champion Bail Plea Reject पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन की जमानत याचिका शुक्रवार कोर्ट में खारिज कर दी गई। समर्थकों को जहां उनकी रिहाई की उम्मीद थी, वहीं कोर्ट के इस फैसले के बाद उन्हें बड़ा झटका लगा है। साथ ही कोर्ट ने पुलिस की उस याचिका को भी खारिज किया है, जिसमें पुलिस ने धारा 109 (हत्या का प्रयास) हटाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। प्रणव सिंह चैंपियन के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश कुमार सिंह ने बताया कि हत्या के प्रयास की धारा 109 को हटाए जाने के प्रार्थना पत्र को कोर्ट ने स्वीकार नहीं किया है। बेल का जहां तक संबंध है, उस पर उपरी अदालत में सुनवाई होगी। फिलहाल कोर्ट ने रिमांड को बरकरार रखा है। गौरतलब है कि खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस मामले में लगातार उनकी जमानत पर सुनवाई चल रही थी, लेकिन आज अदालत ने उनकी याचिका खारिज कर दी।