Uttarkashi Tunnel: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सुरंग निर्माण के दौरान अचानक भूस्खलन हो गया। पानी के साथ मलबा गिरने से मजदूर अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। यमुनोत्री हाइवे सिलक्यारा और पोल गांव के बीच बन रही सबसे लंबी सुरंग के अंदर अचानक भूस्खलन हो गया। यह घटना बुधवार शाम की है। मौके पर कई मजदूर काम कर रहे थे। हादसे के बाद सबमें दहशत का माहौल है। सुरंग भूस्खलन का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग टनल के भीतर काम कर रहे थे कि अचानक भूस्खलन हो गया और वहां भगदड़ मच गई। लोग बाहर की ओर भागने लगे। एनएचडीसीआईएल के महाप्रबंधक लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक पाटिल का कहना है कि यह वीडियो सिल्क्यारा पोल गांव में बन रही टनल का नहीं है। वही उत्तरकाशी पुलिस भी ऐसे किसी हादसे से इंकार कर रही है।
यह कहां का टनल है और यह वीडियो ताजा है इस बारे में कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहा है। जिससे प्रतीत होता है कि इस वीडियो की सच्चाई को छुपाने का प्रयास किया जा रहा है। इस घटना को भले ही निर्माणदायी संस्था एनएचडीसीआईएल और उत्तरकाशी पुलिस इंकार कर रही हो लेकिन स्थानीय लोग इसे सिलक्यारा टनल का ही वीडियो बता रहे हैं। वहीं स्थानीय लोगों टनल नौकरी से हटाने का भी विरोध स्थानीय लोगों द्वारा किया जा रहा है।इस वीडियो को लेकर दावे और खंडन से अभी तक यह तो साफ नहीं हो सका है कि यह वीडियो कहां का है। हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि यह वीडियो रेलवे की टनल का है जहां काम चल रहा है। लेकिन कहां का है इस बारे में कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। इससे प्रतीत होता है कि यह वीडियो उत्तराखंड का ही है