वकील की तस्वीर देख ,भड़के आंदोलन कर रहे वकील | Dehradun | Uttarakhand News | Advocate Protest

Spread the love

चैम्बर निर्माण की मांग को लेकर आंदोलनरत वकीलों में एक मुलाक़ात ने हंगामा बरपा दिया हैँ। रविवार को बार एसोसिएशन देहरादून के पदाधिकारियों ने सांसद नरेश बंसल के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाक़ात की हैँ। Lawyers Chamber Demand जिसकी फोटो सामने आते ही आंदोलन कर रहे वकीलों में आक्रोश देखने को मिला गई। हालांकि बार एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल इस मुलाक़ात से किनारा करते हुए नज़र आये। लेकिन बार एसोसिएशन देहरादून के पूर्व अध्यक्ष राजीव शर्मा ने इस मुलाक़ात को पूरी तरह से पदाधिकारियों की निजी मुलाक़ात बताया हैँ।