Dehradun में वकीलों का हल्लाबोल, सरकार को क्यों दी चेतावनी? | Uttarakhand News | Advocate Protest

Spread the love

देहरादून के अधिवक्ताओं ने जिला जज न्यायालय परिसर में रैन बसेरा बनाए जाने का विरोध किया। बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का क्या कहना है कि न्यायालय परिसर में वकीलों और अन्य कर्मचारियों की संख्या बहुत अधिक है। Advocate Protest In Dehradun जिस कारण उन्हें आमंत्रित की गई भूमि कम पड़ रही है। अधिवक्ताओं ने मंगलवार को हरिद्वार रोड दो घंटे जाम रखा। साथ ही आज बुधवार को तीन घंटे चक्का जाम रखने की घोषणा की। वकीलों की मांग है कि रैन बसेरा का प्रस्ताव रद्द करके उसी जगह चेंबर निर्माण के लिए भूमि दी जाए। इस मांग के साथ सैकड़ों वकीलों ने हरिद्वार रोड पर सुबह करीब 10:30 से 12:30 बजे तक चक्का जाम रखा जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित रही। मनमोहन कंडवाल ने कहा कि उत्तराखंड आंदोलन से लेकर स्वतंत्रता आंदोलन तक अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। यहां के वकीलों ने उत्तराखंड आंदोलनकारियों की निशुल्क पैरवी की है। यहां के अधिवक्ताओं ने उत्तराखंड आंदोलन के समय उत्तर प्रदेश में बंद रहे आंदोलनकारियों को लाने के लिए निशुल्क बसों की व्यवस्था भी की थी, लेकिन सरकार हमारी मांग को अनसुना कर रही है।