चंपावत में गुलदार का आतंक: तीन साल के मासूम को आंगन से उठा ले गया गुलदार, सिर और चेहरे पर गंभीर घाव

लोहाघाट के रायकोट कुंवर गांव में एक तीन वर्षीय बच्चे पर गुलदार ने हमला कर दिया। शोरगुल कर रहे लोगों को पीछा करते देख गुलदार करीब 200 मीटर बच्चे को खेत में छोड़ जंगल की ओर भाग गया।

Share

राज्य में मानव वन्यजीव संघर्ष के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वर्तमान स्थिति यह है कि आए दिन जंगली जानवर इंसानों पर हमला कर रहे हैं। Leopard Attack On Child In Lohaghat इस बीच चंपावत जिले से फिर गुलदार के हमले की खबर आ रही है। देर शाम लोहाघाट में रायकोट कुंवर गांव में घर के आंगन में खेल रहे तीन वर्षीय एक बच्चे पर गुलदार ने हमला बोल दिया। गुलदार को हमला करते देख परिवार वाले उसके पीछे दौड़े। किसी तरह से गुलदार के जबड़े से बच्चे को छुड़ाया। घायल बच्चे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल चंपावत रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना वन विभाग को दी गई है। वन विभाग की टीम ने आसपास के क्षेत्र में गश्त बढ़ाई है।

मिली जानकारी के अनुसार, आरव नाम का तीन वर्षीय बच्चा अपने घर के आंगन में खेल रहा था, जब गुलदार ने उसे उठा लिया। बच्चे की चीख सुनकर परिजन और ग्रामीण मदद के लिए दौड़े, जिसके कारण गुलदार लगभग 200 मीटर दूर बच्चे को खेत में छोड़कर भाग गया। परिजनों ने तुरंत बच्चे को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे गंभीर चोटों के लिए चंपावत के जिला अस्पताल रेफर किया। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे के सिर और चेहरे पर गंभीर धाव हैं, लेकिन उसकी स्थिति अब स्थिर है। बता दे, गुरुवार को एक ही दिन में गुलदारों ने दो घटनाओं में दो मासूमों की जान ले ली थी। बागेश्वर जिले की कांडा तहसील में गुलदार ने 3 साल की बच्ची को मार डाला था। उधर उधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता इलाके में 14 साल के किशोर को भी गुलदार ने अपना निवाला बना लिया था।