पौड़ी जिले में गुलदार का आतंक! चारापत्ती काट रही बुजुर्ग को बनाया निवाला, मिला अधखाया शव

Spread the love

उत्तराखंड में आए दिन वन्यजीवों के हमले में लोग जान गंवा रहे हैं। ताजा मामला पौड़ी से सामने आया है। पौड़ी जिले के पोखड़ा ब्लॉक में गुलदार ने खेतों में काम कर रही 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर अचानक हमला कर दिया। हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। Leopard Terror In Pauri Garhwal इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत और शोक का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार सूचित करने के बाद भी वन महकमे ने न तो क्षेत्र में गश्ती दल लगाए और न ही गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए। गुरुवार को ग्राम बगड़ीगाड़ निवासी 65 वर्षीय रानी देवी पर गुलदार ने उस समय हमला कर दिया, जब वह अपने गांव के पास घास काटने गई थीं। अचानक झाड़ियों में घात लगाकर बैठे गुलदार ने रानी देवी पर झपट्टा मारा और उन्हें कुछ दूर तक घसीट ले गया। इस हमले में रानी देवी की मौके पर ही मौत हो गई।

गुलदार रानी देवी को घसीटते हुए करीब पचास मीटर दूर झाड़ियों में ले गया। इधर, काफी इंतजार के बाद भी जब रानी देवी घर नहीं लौटी तो सपना अपने पुत्र कार्तिक के साथ उनकी तलाश में खेत की तरफ आई। जहां गुलदार ने कार्तिक पर भी हमले का प्रयास किया। सपना व आसपास मौजूद लोगों के शोर मचाने पर गुलदार भाग गया। बाद में अन्य ग्रामीण मौके पर आए और रानी देवी की तलाश शुरू कर दी। दोपहर करीब ढाई बजे झाड़ियों में रानी देवी का अधखाया शव मिल गया। घटना की सूचना वन विभाग को दी गई, जिसके बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची, जहां उन्हें ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा। ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र में कई गुलदार लंबे समय से सक्रिय हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में जल्द से जल्द पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ा जाए और गांवों में नाइट पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। वहीं इस घटना के बाद पूरे पोखड़ा क्षेत्र में दहशत और शोक का माहौल बना हुआ है।