हरिद्वार: धनौरी के महर्षि दयानंद कॉलेज में गुलदार की लगातार दस्तक, स्टाफ और छात्रों में दहशत। जस्सावाला रोड स्थित कॉलेज में शीशे का गेट तोड़कर गुलदार ने मचाई खौफनाक दहशत। Leopard in Maharishi Dayanand College सीसीटीवी में कैद हुई गेट पर गुलदार की टक्कर और पूरे कैंपस में घूमने की तस्वीरें। चौकीदार ने कमरे में छिपकर बचाई जान, पूरे क्षेत्र में खौफ का माहौल। कॉलेज प्रबंधन का आरोप – वन विभाग कर रहा लापरवाही, इंतजार कर रहा किसी बड़े हादसे का। प्रबंधन की मांग तुरंत पिंजरे लगाकर गुलदार को पकड़ा जाए, वरना होगी विभाग जिम्मेदार।