लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन बने आईएमए के नए कमांडेंट, कश्मीर में ड्यूटी करने का है लंबा अनुभव

संदीप जैन आईएमए के 52वें कमांडेंट के तौर पदभार संभाल रहे हैं। सेवानिवृत हुए जनरल वीके मिश्रा ने उनके हाथों में कमांड बैटन सौंपा।

Share

आईएमए यानी भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) को नया कमांडेंट मिल गया है। लेफ्टिनेंट जनरल वीके मिश्रा के रिटायर होने के बाद लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन आईएमए के नए कमांडेंट बनाए गए हैं। IMA Commandant Sandeep Jain भारत की सीमाओं की रक्षा करने के लिए सैन्य अधिकारी देने वाला आईएमए अपना गौरवशाली इतिहास रखता है। बता दें कि संदीप जैन आईएमए के 52वें कमांडेंट हैं। बेहद अलग अंदाज में वीके मिश्रा ने नए जनरल को कमांड बैटन उनके हाथ में सौंपी। जनरल वीके मिश्रा सेना में 38 साल की सेवा दे चुके हैं। वे कई बड़े पदों पर रहने के बाद भारतीय सेना अकादमी में कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल बने थे। वहीं, पदभार संभालने के बाद सबसे पहले कमांडेंट संदीप जैन और निवर्तमान कमांडेंट जनरल मिश्रा ने स्मारक पर पहुंचकर शहीद हुए सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी।

सेवानिवृत हुए जनरल वीके मिश्रा के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने आईएमए में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए। सकारात्मक रूप से उनके काम की हर कोई प्रशंसा करता है। सालाना होने वाले पासिंग आउट परेड में भी उनकी व्यवस्था को लेकर कई बार प्रशंसा भी हुई है। कई बड़े महत्वपूर्ण कार्यक्रम वे अपने कार्यकाल में करवा चुके हैं। वहीं, लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन इससे पहले जम्मू कश्मीर में जीओसी पद पर तैनात थे। उन्हें कश्मीर में ड्यूटी करने का लंबा अनुभव है। वे 16 कोर ग्रेटर कश्मीर में तैनात थे। संदीप जैन आईएमए से प्रशिक्षण लेने के बाद साल 1985 में जम्मू और कश्मीर में जम्मू कश्मीर राइफल्स की 17वीं बटालियन में कमीशन हुए थे। वहीं, अब फ्टिनेंट जनरल संदीप जैन भारतीय सैन्य अकादमी के नए कमांडेंट बन गए हैं।