वीडियो: लिमचीगाड बेली ब्रिज चालू, राहत और आवागमन सुचारु

Share

धराली गांव में बादल फटने के बाद अचानक बाढ़ आ गई थी जिससे चारों तरफ भारी नुकसान हुआ था वहीं कई घर मलबे में दब गए थे। वहीं इस अचानक बाढ़ से लिमचिगाड पुल भी बह गया था जिससे आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया था। Uttarkashi Ganganai Valley Bridge पुल के बहने के बाद वहां पर बेली ब्रिज बनाकर लोगों के लिए रास्ता खोलने के प्रयास शुरू कर दिए थे। उत्तरकाशी को हर्षिल से जोड़ने वाले पुल का पुनर्निर्माण किया गया है। जिससे डबरानी से सोनगाड़ के बीच हाईवे का करीब 250 मीटर हिस्सा वॉश आउट हो गया था। वहीं गंगनानी के पास भी लिम्चागाड के पास हाईवे का आधा हिस्सा साफ हो गया था। यहां पर बीआरओ ने वैली ब्रिज तैयार किया है। डीएम प्रशांत आर्य ने बताया कि गंगनानी के पास लिम्चागाड पर वैली ब्रिज को वाहनों के लिए खोल दिया गया है।