केदारनाथ विधानसभा के चोपता में कार से शराब बरामद, कांग्रेस-BJP ने एक दूसरे पर लगाए आरोप

केदारनाथ उपचुनाव के बीच बीती रात तल्लानागपुर के चोपता में शराब बरामद होने की घटना से सियासत तेज हो गई है।

Share

केदारनाथ उपचुनाव भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। उपचुनाव गतिमान है और अंतिम पड़ाव पर है। Rudraprayag Chopta Liquor Case इसी बीच बीती देर शाम तल्लानागपुर चोपता क्षेत्र में एक राष्ट्रीय पार्टी के कार्यकर्ताओं के वाहन से शराब पकड़ी गई है। कार और यूटिलिटी गाड़ियों से बरामद इन शराब की पेटियों को लेकर जहां एक ओर कांग्रेस ने इसे भाजपा की शराब बता चुनाव आयोग से शिकायत की है। वहीं दूसरी और भाजपा ने इसे कांग्रेस का षड्यंत्र बताते हुए चुनाव आयोग को पत्र लिखकर शिकायत की गई है। प्राप्त सूचना के मुताबिक बीते रविवार की शाम को विपक्षी पार्टी कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज रावत ने अपने समर्थकों के साथ एक बीजेपी कार्यकर्ता की गाड़ी को पकड़ लिया है। जिसमें बड़ी संख्या में शराब की बोतलें पाई गई है। जिसको लेकर कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी पर शराब परोसने और सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।

इसी के साथ ही कांग्रेस उम्मीदवार मनोज रावत और उनके समर्थकों ने भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मौके पर ही धरने पर बैठ गए। ऐसे में भाजपा का कहना है कि कांग्रेस केवल अपनी हार के डर से यह दुष्प्रचार भाजपा के खिलाफ कर रही है। वहीं दूसरी ओर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि दुष्प्रचार के सहारे कांग्रेस फिर कुछ कारनामा करने की सोच रही है। लेकिन झूठ को सौ बार भी बोला जाए तो वह सच नहीं हो सकता। चोपता बाजार में शराब की जो गाड़ी पकड़ी गई वह किसकी है? ड्राइवर तो कांग्रेसी होने की सूचना है। हमारे भाजपा मंडल अध्यक्ष ने तत्काल मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग की है। कांग्रेस शराब से भाजपा का नाम जोड़कर चुनाव को प्रभावित करने का हथकंडे अपना रही है। लेकिन जनता का क्या करेगी, उन्हें सब पता है।