उत्तरकाशी के धराली में तबाही LIVE’ मलबे में दबे लोग!| Uttarakhand News | Uttarkashi | Breaking News

Share

उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में कुदरत का तांडव, खीरगंगा नदी में अचानक आई भीषण बाढ़ ने मचा दी तबाही। मलबे में दबने की आशंका, होटल, दुकानें, घर पानी और मिट्टी से पट गए। खबर तो ये भी है कि हालात इतने खराब कि सेना को भी राहत में झोंकना पड़ा है। Uttarakhand Cloudburst Live Updates दोस्तो करीब 50-60 लोग लापता, राहत-बचाव जारी। सेना, एसडीआरएफ और प्रशासन बचाव में जुटे। इलाके में अभी भी खतरा बरकरार है। सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार नजर बनाये हुए हैं। लेकिन उत्तरकाशी के धराली गांव में आज सुबह अचानक खीरगंगा नदी में जलस्तर बढ़ा और देखते ही देखते कई होटल, दुकानें और घर पानी और मलबे की चपेट में आ गए। बाढ़ इतनी तेज़ थी कि बचने का मौका तक नहीं मिला। धराली बाजार क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है तस्वीर बहुत कुछ कह रही है दोस्तो, उत्तरकाशी की बड़कोट तहसील के बनाल पट्टी क्षेत्र में भी आज सुबह भारी अतिवृष्टि हुई। 15 मिनट की तेज़ बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। बड़ी संख्या में बकरियाँ गदेरे में बह गईं, ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ है। अभी भी इलाके में बारिश जारी है, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है। दोस्तो ये इलाका चीन बॉर्डर के नजदीक स्थित है। राहत और बचाव कार्य जारी है। SDRF और सेना की टीम मौके पर पहुंच रही हैं। जो भी लोग प्रभावित हुए हैं, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है, लेकिन तस्वीर बेहद डराने वाली है मलबे में कई लोगों की दबने की आशंका है।