आपदा में घर से निकल प्रभारी जिले में कैंप करो ‘महाराज’! मंत्रियों को मुख्यमंत्री धामी का ‘स्ट्रॉन्ग’ मैसेज

Share

Dehradun News: 7 जुलाई से उत्तराखंड में लगातार बारिश कहर बनकर टूट रही है। पहाड़ से मैदान तक हाहाकार है। पहाड़ों में जहां, चारधाम यात्रा के बीच आए दिन रास्ते मलबे से अवरुद्ध हो रहे और जगह जगह श्रद्धालु फंस रहे, वहीं, मैदानी क्षेत्रों खासकर हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के बीच खानपुर और लक्सर जैसे देहात के इलाके बाढ़ झेल रहे हैं। बारिश और बाढ़ से पैदा हुए आपदा के हालातों में, जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खानपुर और लक्सर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचकर हालात की समीक्षा कर आए, वहीं ना हरिद्वार जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज नजर आ रहे हैं और ना ही अन्य जिलों में दूसरे मंत्री कैंप कर रहे। नतीजा ये हुआ कि मुख्यमंत्री धामी को थक हारकर घरों में दुबके बारिश और बाढ़ का नजारा देख रहे मंत्रियों को याद दिलाना पड़ा है कि महाराज! जिलों का जिम्मा भी है जहां कैंप कर राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने को लेकर कुछ जान झोंकिए।

बाकायदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी मंत्रियों को याद दिलाते हुए निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने प्रभार के जनपदों में प्रवास कर राहत एवं बचाव के कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाएंगे, ऐसी उन से अपेक्षा है। जाहिर है मंत्रियों के उम्मीदों पर खरा न उतरते देख मुख्यमंत्री धामी को यह कहने को मजबूर होना पड़ा है। मंत्रियों को याद दिलाना पड़ रहा है कि वर्तमान में राज्य में निरन्तर भारी वर्षा के कारण जगह-जगह आपदा की स्थिति उत्पन्न हुई है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के अनुसार शासन व प्रशासन के सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारी राहत और बचाव कार्यों में तत्परता से लगे हैं। मंत्रियों को दिए गए मैसेज में मुख्यमंत्री धामी ने अपेक्षा जताई है कि सभी मंत्री आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से अपने-अपने जनपदों में प्रवास करें ताकि राहत एवं बचाव कार्यों को अधिक प्रभावी बनाया जा सके।