राजधानी देहरादून के मसूरी स्थित एक प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने वाले दिल्ली के एक छात्र की सोमवार को स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। Student Died In Swimming Pool स्कूल प्रशासन के अनुसार, छात्र स्विमिंग पूल में अभ्यास कर रहा था, तभी अचानक वह बेहोश होकर पानी में गिर गया। स्कूल स्टाफ ने तुरंत उसे बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र स्कूल में 7वीं कक्षा में पढ़ता था। उधर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गये हैं। कैमरा फुटेज में दिख रहा है कि छात्र अपने कुछ दोस्तों के साथ स्विमिंग कर रहा था. लेकिन अपने दोस्तों के पूल से बाहर आने के बाद भी वह बाहर नहीं आया। हालांकि बताया जा रहा है कि छात्र एक तैराक था। उन्होंने बताया कि छात्र के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. देहरादून में छात्र के गार्जियन रहते हैं, जो मसूरी पहुंच गए हैं। पंचनामा की कार्रवाई कर शव को मसूरी उप जिला चिकित्सालय में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।