उत्तराखंड सरकार ने प्रशासनिक सुधार के तहत आईएस पीसीएस अधिकारियों के पदभार में बड़ा किया है। सोमवार देर रात जारी सूची के अनुसार, 26 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इनमें 13 आईएएस व 10 आईपीएस अधिकारी शामिल हैं। IAS PCS Transferred in Uttarakhand हालांकि काफी लंबे समय से अधिकारियों के स्थानांतरण के कयास लगाए जा रहे थे। ऐसे में सोमवार को देर रात कार्मिक विभाग ने यह सूची जारी की है। सोमवार देर रात उप सचिव अनिल जोशी द्वारा जारी आदेश के अनुसार आईएएस युगल किशोर पंत को सचिव भाषा की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस सोनिका को अपर सचिव नागरिक उड्डयन का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है। आईएएस रीना जोशी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। वहीं आईएएस विनीत कुमार से अपर सचिव नियोजन का दायित्व वापस लिया गया है। अपर सचिव आनंद श्रीवास्वत को अपर सचिव कृषि व कृषक कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है।
आईएएस मनुज गोयल को अपर सचिव सैनिक कल्याण व उच्च शिक्षा विभाग का दायित्व दिया गया है। आईएएस हिमांशु खुराना को अपर सचिव वित्त का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है। आईएएस अभिषेक रुहेला को अपर सचिव कौशल विकास एवं सेवा योजन की जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस नितिका खंडेलवाल को अपर सचिव सूचना प्रौद्योगिकी का दायित्व दिया गया है। आईएएस अनुराधा पाल को परियोजना निदेशक रीप की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस गौरव कुमार को निदेशक शहरी विकास की जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस व नगर आयुक्त हरिद्वार वरुण चौधरी को अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण का दायित्व दिया गया है। आईएएस नंदन कुमार को सीडीओ चमोली के पद से नगर आयुक्त हरिद्वार के पद पर तैनाती दी गई है। पीसीएस निधि यादव को अपर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण का जिम्मा सौंपा गया है। सचिवालय सेवा के महावीर सिंह चौहान को अपर सचिव सामान्य प्रशासन और इसी संवर्ग के श्याम सिंह को अपर सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग की जिम्मेदारी दी गई है।