नैनीताल में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी, एक बच्चे समेत छह की मौत

नैनीताल जिले में रविवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया, जहा 32 लोग से भरी बस गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक बच्चे समेत छह की मौत हो गई।

Share

Nainital Accident: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में Bus fell into ditch in Nainital district बड़ा हादसा हो गया। जहां 32 लोग से भरी बस गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा हादसे में छह की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, उक्त बस में 32 लोग सवार थे जो हिसार, हरियाणा से नैनीताल घूमने हेतु आये हुए थे। घायलों को रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाढूंगी लाया गया। कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। गंभीर रूप से घायल लोगों को एसटीएच हल्द्वानी रेफर किया गया।

बस के खाई में गिरते ही आपदा कंट्रोल रूम नैनीताल द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि कालाढूंगी रोड पर नालनी में एक बस खाई में गिरी है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंची। घटना स्थल से घायल यात्रियों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में 4 पुरुष और 1 महिला समेत एक बच्चा शामिल है। बस किन कारणों से खाई में गिरी है। अभी इसका पता नहीं चल सका है। अस्पताल में भर्ती कई घायल यात्रियों की हालत नाजुक बनी हुई है।