पौड़ी गढ़वाल में बड़ा हादसा: अलकनंदा नदी में गिरा ट्रक, ड्राइवर समेत दो लोग लापता

Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल में बड़ा हादसा हो गया। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर सोमवार देर रात को चमधार के पास एक ट्रक करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। Truck Fell Into River Srinagar हादसे की खबर पुलिस को सुबह मिली, जब कुछ लोगों ने नदी में डूबे हुए ट्रक को देखा। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन अभीतक ट्रक ड्राइवर और हेल्पर का कुछ पता नहीं चल पाया है। दोनों को ढूंढने के लिए गोताखोरों की टीम लगी हुई है। जानकारी के मुताबिक ट्रक श्रीनगर से डूंगरीपंथ जा रहा था, जो देर रात को अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इसीलिए किसी को कुछ पता नहीं चल पाया। सुबह जब स्थानीय लोगों की नजर खाई में नदी के अंदर पड़े ट्रक पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल पुलिस को मामले की सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपेरशन शुरू किया और ट्रक सवार लोगों के बारे में पता लगाया। पुलिस ने मुताबिक ट्रक में कुंदन सिंह और मनोज सवार थे, जिनका दुर्घटना के बाद से कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है। ट्रक पूरी तरह से अलकनंदा नदी में डूब चुका है। ट्रक नेशनल हाईवे पर लगे पैराफिट को तोड़ते हुए 200 मीटर गहरी खाई में गिरते हुए नदी में जा समाया है। एसडीआरएफ के यूनिट इंचार्ज अजय ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 8 बजे हादसे की जानकारी मिली थी। लापता लोगों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जब तक दोनों नहीं मिलते सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा। ट्रक में दो लोग सवार थे, जो वर्तमान में लापता चल रहे है। दोनों की खोजबीन के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है, लेकिन नदी गहरी होने के कारण दोनों का अभी तक कुछ पता नहीं लगा है।