पहाड़ में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड से बचाव के लिए लोग अंगीठी का सहारा लेते हैं, पर अगर इस दौरान सावधानी न बरती जाए तो बड़ा हादसा हो सकता है, One Died Due To Suffocation नैनीताल के रामगढ़ ब्लॉक में भी यही हुआ। रामगढ़ ब्लॉक के झूतिया सकुना गांव में एक निर्माणाधीन होटल के बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सोने से मजदूर की दम घुटने से मौत हो गई। बेहोश मिले दूसरे भाई की हालत में इलाज के बाद सुधार बताया गया है। रामपुर (यूपी) के बिलासपुर तहसील क्षेत्र के गांव ज्वालापुर निवासी जमील अहमद के दो बेटे जहीर अहमद (33) और रफीक अहमद (35) पांच दिन पहले कारपेंटरी का काम करने सुनका गांव आए थे। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात ठंड बढ़ने पर वे दोनों कमरे में अंगीठी में आग जलाकर सो गए।
खाना खाने के बाद रफीक और उसका भाई जहीर एक कमरे में सोने चले गए, जबकि बाकी दो श्रमिक दूसरे कमरे में सोने चले गए। इस दौरान रफीक और जहीर ने अंगीठी को अपने कमरे में ही छोड़ दिया था। सुबह देर तक जब रफीक और जहीर के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो बाकी श्रमिकों ने अंदर जाकर देखा। अंदर का दृश्य देखकर उनकी चीख निकल गई। रफीक बेसुध पड़ा था, जबकि उसके भाई जहीर की मौत हो चुकी थी। यह घटना गैस रिसाव के कारण होने का अंदेशा जताया जा रहा है, क्योंकि अंगीठी में जलने वाले कोयले से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस से ऑक्सीजन की कमी हो जाती है, जिससे यह दुर्घटना हुई। रफीक को नाजुक हालत में तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।