उत्तराखंड के पौड़ी जिले में पर्यटन स्थल पर एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। स्थानीय युवाओं और दूर से आए पर्यटकों के बीच भिड़ंत, हाथापाई और कोतवाली तक पहुंचा तनाव। सवाल यह उठता है – क्या यह केवल वाहन विवाद था, या कहीं पर्यटन और स्थानीय असहमति का बड़ा पैमाना छुपा है? Tourist And Local Fight Srinagar दोस्तो ये हो क्या रहा है मै आपको पूरी खबर बताउं उससे पहेल ये दो तस्वीरें देखिए। एक तस्वीर अल्मोड़ा की जहां पर्यटक स्थानीय लोगों के साथ ऐसे उलझे की नौबत मारपीट तक आ गई यहां विवाद क्या था पता है वो था सड़क पर कूड़ा फेकना यहां पर्यटकों को रोका गया था सड़क पर कूड़ा फैकने से उस पर ऐसा बवाल हुआ कि देश भर में चर्चा होने लगी।ये तस्वीर है श्रीनगर गढवाल की जहां पर्यटकों और स्थानीय युवाओं के बीच ऐसा बवाल हुआ की मामले में पुलिस को दखल देना पड़ा और खबर तो ये भी की लाठियां तक भांजनी पड़ी और पता है। यहां विवाद कि वजह क्या ओवर टेक करने का मामला सड़क पर तांडव में बदल गया। इस लिए मैरा ये सवाल है कि क्यों भिड़ रहे। स्थानीय और पर्यटक?
दोस्तो उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल में थोड़ी सी गलत ओवरटेकिंग ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया। हरियाणा से आए पर्यटक और स्थानीय युवा आमने-सामने, हाथापाई और झड़प का हालात, क्या यह सिर्फ वाहन विवाद था, या कहीं कुछ और भी दबा हुआ था? पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा, और भीड़ को काबू में लाना पड़ा। साथ ही, अल्मोड़ा से भी सामने आए ऐसे ही घटनाक्रम ने सवाल खड़े कर दिए हैं – क्या पर्यटन स्थल अब शांत रहने वाले हैं या तनाव का नया मैदान बन रहे हैं? दोस्तो पौड़ी जिले के श्रीनगर गढ़वाल में हरियाणा से आए पर्यटकों और स्थानीय युवाओं के बीच वाहन ओवरटेक को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते यह विवाद हाथापाई में बदल गया। जिससे क्षेत्र में कुछ देर के लिए तनावपूर्ण माहौल बन गया। भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। जिससे हालात काबू में आया। जी हां दोस्तो हरियाणा के पर्यटक और स्थानीय युवकों में मारपीट दोस्तो प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हरियाणा के पर्यटक गलत दिशा से वाहन चला रहे थे। इसी दौरान स्कूटी सवार स्थानीय युवाओं ने इसका विरोध किया, जिस पर पर्यटकों और युवाओं के बीच कहासुनी हुई। बात कहासुनी तक नहीं रूकी, थोड़ी देर में मारपीट भी शुरू हो गई। मारपीट की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए।
दोस्तो भीड़ ने पर्यटकों का किया विरोध, पुलिस को करना पड़ा हल्का बल प्रयोग वो कैसे बताता हूं। वहीं, घटना के बाद मामला श्रीनगर कोतवाली पहुंचा जहां पहले से मौजूद आक्रोशित भीड़ ने पर्यटकों का विरोध शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इसके बाद हालात पर काबू पाया जा सका। दोस्तो दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही पुलिस: श्रीनगर पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल, मामला कोतवाली में विचाराधीन है। वहीं, पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और कानून व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है। इससे पहले अल्मोड़ा में भी दिखी थी पर्यटकों की गुंडागर्दी: बीती 2 दिन पहले भी अल्मोड़ा के मॉल रोड क्षेत्र में पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच मारपीट का मामला सामने आया था। जहां हरियाणा नंबर की गाड़ी में सवार तीन लोगों ने चलती गाड़ी से ही सड़क पर कूड़ा फेंक दिया। जिस पर स्थानीय लोगों ने उन्हें ऐसा न करने और कूड़ा डस्टबिन में डालने की अपील की, लेकिन वो सुनने को तैयार नहीं हुए। दोस्तो बताया ये गया कि गाड़ी में सवार दो महिलाएं नीचे उतरकर उल्टा ही स्थानीय लोगों से ही उलझने लगीं। आरोप है कि इन महिलाओं ने एक युवक के साथ धक्का-मुक्की भी की। तभी मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई, लेकिन महिलाएं अपने आक्रामक तेवर में रहीं। मामला बिगड़ता देख गाड़ी चला रहा युवक किसी तरह दोनों महिलाओं को वापस कार में बैठाकर वहां से निकल गया। उसके बाद मारपीट तक की नौबत आ गई और इस तरह, श्रीनगर गढ़वाल में स्थानीय युवाओं और पर्यटकों के बीच हुआ यह विवाद प्रशासन की त्वरित कार्रवाई और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद नियंत्रित कर लिया गया। हालांकि सवाल बना हुआ है कि क्या ये मामूली घटनाएँ स्थानीय-पर्यटक संबंधों पर स्थायी असर डालेंगी, या भविष्य में ऐसे हालात से बचने के लिए नई सावधानियां अपनाई जाएंगी।