मेयर सौरभ थपलियाल का बेरोजगार संघ प्रदर्शन पर कड़ा पलटवार | UKSSSC | Uttarakhand News

Spread the love

देहरादून नगर निगम के मेयर सौरभ थपलियाल और भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री विपुल मैंदोली ने बेरोजगार संघ के हालिया प्रदर्शन पर कड़ा रुख अपनाया है। दोनों नेताओं ने साफ कहा कि राजनीति के लिए युवाओं को गुमराह करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। Mayor Municipal Corporation Dehradun Saurabh Thapliyal मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा कि देवभूमि में स्वतंत्रता जैसे नारे लगाने, नेपाल जैसे मुद्दों को खड़ा करने या भगवा को बदनाम करने की किसी भी साजिश को यहां का युवा कभी स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आंदोलन करना है तो शांतिपूर्ण तरीके से करें, लेकिन खुराफात और भड़काऊ बयानबाज़ी कर छात्रों को गुमराह करने का काम न किया जाए। वहीं, भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री विपुल मैदोली ने आरोप लगाया कि बेरोजगार संघ के मंच पर मौजूद कुछ लोग खुद को राजनीतिक तौर पर स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन में शामिल दो नेताओं में से एक लोकसभा और दूसरा विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया। ऐसे में वे राजनीतिक माइलेज के लिए युवाओं की आड़ ले रहे हैं। विपुल मैंदोली ने भरोसा जताया कि सरकार ने जो SIT का गठन किया है, वह निष्पक्ष जांच कर रही है और एक महीने के भीतर पूरा सच सामने होगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को भटकाने की कोशिश करने वाले किसी भी मंसूबे को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।