Uttarakhand Weather Forecast: उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। लगातार हो रही बारिश से अभी प्रदेश के लोगों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है। दरअसल, मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 5 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से रविवार रात पर्वतीय क्षेत्रों में झमाझम वर्षा हुई। मौसम विभाग के अनुसार, आज से अगले पांच दिन तक प्रदेश में झमाझम वर्षा के आसार हैं।
मौसम विभाग ने राज्य के देहरादून, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, चमोली, अल्मोड़ा, नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़ तथा बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज बौछार की संभावना जताई है। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिन राज्य के लिए संवेदनशील रह सकते हैं। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी है।
IMD ने 29 जून तक उत्तराखंड में भारी बारिश के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है। निदेशक IMD बिक्रम सिंह के अनुसार, कुमाऊं मंडल के बागेश्वर और पिथौरागढ़ सहित क्षेत्रों में आज भारी बारिश की संभावना है। 27 जून के बाद बारिश का दायरा बढ़ेगा और नैनीताल के आसपास के इलाकों की ओर बढ़ेगा। संवेदनशील इलाकों मे चट्टान गिरने, भूस्खलन, सड़कों में मलबा आने की घटनाएं हो सकती है। निचले इलाकों में जल भराव हो सकता है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है और अगर जरूरी ना हो तो यात्रा करने से भी बचें।