Uttarakhand weather update: उत्तराखंड में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई है। विभाग के अलर्ट के अनुसार राजधानी सहित राज्य के कई जिलों में हूई झमाझम बारिश। अभी भी मौसम विभाग ने उत्तराखण्ड में 23-24 मई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। श्री केदारनाथ धाम में बर्फबारी एवं खराब मौसम के चलते यात्रियों को कुछ देर के लिए गौरीकुण्ड में रोका गया है। आपसे अनुरोध है कृपया सावधानी बरतें और कुछ विराम के बाद ही यात्रा शुरू करें।
पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश की वजह से मैदानी इलाकों में उमस से राहत मिली है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को कुमाऊं मंडल के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने या गरज के साथ बौछार पडऩे की संभावना है। सोमवार को तड़के करीब चार बजे से देहरादून में तेज आंधी चली। करीब आधा घंटे तक चले इस अंधड़ ने लोगों को खूब डराया। हालांकि बाद बारिश की बौछार पड़ने से मौसम सुहावना हो गया। बारिश के चलते मौसम सुहाना हुआ, साथ ही जंगलों में लगी आग भी शांत हो गई है।
वहीं धामों की चोटियों पर बर्फबारी से पहाड़ी इलाकों में कड़ाके ठंड पड़ रही है। बीती रात से झमाझम बारिश होने से मौसम में ठंडक आ गई है। दिनांक 23-24 मई, 2022 को ऑरेंज अलर्ट है। गर्जन के साथ ओले गिरने व आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। 70-80 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं। कुमाऊं क्षेत्र में भारी वर्षा होने की संभावना है। राज्य के कई जिलों में बारिश, ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है तो वहीं इस दौरान भयंकर तूफान का अलर्ट भी है।