कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के बाद अब कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दिल्ली पहुंचकर गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। Ganesh Joshi Met Amit Shah in Delhi जहां मंत्री जोशी ने गृह मंत्री अमित शाह को केदारनाथ धाम की प्रतिमा भी भेंट की। इसके बाद दोनों के बीच उत्तराखंड में चल रही कृषि से जुड़ी तमाम योजनाओं और मुद्दों को लेकर बातचीत हुई। दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद राज्य के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने यह जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में जल्द ही उत्तराखंड जैविक उत्पाद परिषद और एनसीओएल के मध्य होने वाली बैठक में एमओयू हस्ताक्षरित किया जाएगा। जोशी ने बताया कि एनसीओएल के साथ एमओयू होने के बाद वह उत्तराखंड के किसानों से जैविक उत्पादों की खरीद का क्रम प्रारंभ करेगा।
उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया प्रारंभ होने से राज्य के किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी। साथ ही यह जैविक उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा। कृषि मंत्री ने वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत राज्य के सीमावर्ती गांवों के लिए धनराशि स्वीकृत करने पर केंद्रीय गृह मंत्री के प्रति आभार जताया। मुलाकात के दौरान कैबिनेट मंत्री जोशी ने केंद्रीय मंत्री शाह को केदारनाथ धाम की प्रतिकृति और रेशम किसानों द्वारा तैयार शाल भेंट किया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सहकारिता मंत्रालय के अधीन स्थापित नेशनल कोआपरेटिव आर्गेनिक लिमिटेड के माध्यम से उत्तराखण्ड के आर्गेनिक उत्पादों को ख़रीदने के लिए सहमति दी।