हल्द्वानी: लालकुआं बीते 27 अगस्त को भारतीय सेना के जेसीओ धर्मेंद्र गंगवार के लेह में हृदय गति रुकने से हुए निधन के बाद वहां से 3 दिन बाद लालकुआं लाए गए उनके पार्थिव शरीर को हजारों लोगों ने नमन किया, नगर में निकाली गई विशाल शोभायात्रा के बाद पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ दिवंगत धर्मेंद्र गंगवार का अंतिम संस्कार किया गया। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट देर शाम लालकुआं के वार्ड नंबर-2 पहुंचे, जहां उन्होंने सेना के दिवंगत जवान धर्मेंद्र गंगवार के पिता रामपाल गंगवार से मुलाकात की।
इस मौके पर जहां अजय भट्ट ने जेसीओ दिवंगत धर्मेंद्र गंगवार के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अजय भट्ट ने ड्यूटी के दौरान लेह में हृदय गति रुकने से जेसीओ धर्मेंद्र गंगवार के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया। शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए अजय भट्ट ने कहा कि धर्मेंद्र गंगवार भारतीय सेना के अभिन्न अंग थे, सेना और सरकार सदैव उनके परिवार के साथ खड़ी रहेगी। परिवार को जो भी जरूरत महसूस होगी, उस समय उनकी तमाम समस्याओं का तत्काल समाधान कराया जाएगा।
इसी दौरान मृतक जवान की पत्नी मीरा देवी और मां सुशीला देवी फफक-फफक कर रोने लगीं। इस दौरान मंत्री अजय भट्ट ने उन्हें सांत्वना दी। वर्ष 2003 मई में धर्मेंद्र हल्द्वानी एएमई कोर सेंटर से भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। वर्तमान में वो जेसीओ के पद पर सेवारत थे। धर्मेंद्र गंगवार की वर्तमान पोस्टिंग लेह में थी। 36 वर्षीय धर्मेंद्र गंगवार के दो बच्चे हैं। बड़ा बेटा आर्य (11) और छोटा बेटा युग (7) है।