Haridwar News: हरिद्वार में बाढ़ के एक हफ्ते बाद जिले के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने जिले का दौरा करना शुरू कर दिया है। मंगलवार को हरिद्वार के भीमगोड़ा बैराज के टूटे 10 नंबर गेट का दौरा करने के बाद मंत्री महाराज ने बाढ़ प्रभावित लक्सर और खानपुर क्षेत्र का दौरा रद्द कर दिया था। लेकिन बुधवार को मंत्री सतपाल महाराज ने लक्सर का दौरा किया और बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया। लोगों से मुलाकात के दौरान मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि लक्सर और खानपुर क्षेत्र को आपदा क्षेत्र घोषित किया जाएगा। इस संबंध में वह मुख्यमंत्री से आग्रह भी करेंगे। इसके साथ ही मंत्री सतपाल महाराज ने टूटे तटबंधों की जल्द ही मरम्मत कराने के निर्देश दिए। सतपाल महाराज के दौरे के दौरान किसानों ने उनसे बिजली के बिल और बैंक कर्ज माफ कराने की मांग भी की। साथ ही लक्सर के दुकानदारों ने नुकसान को लेकर उनकी भरपाई के लिए आर्थिक सहायता की मांग की है। मंत्री सतपाल महाराज ने भरोसा दिलाया कि किसानों की मांगों को लेकर भी उचित कार्रवाई की जाएगी।
आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करते हुए जनपद के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि आपदा की इस घड़ी में धामी सरकार उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि अबकी बार इतनी बारिश हुई है जितनी पहले कभी नहीं हुई। अतिवृष्टि हुई है, हम प्रकृति से लड़ रहे हैं। इसलिए आपदा की इस घड़ी में सभी को अपना सहयोग देना चाहिए। महाराज ने कहा कि आपदा की रोकथाम के लिए पूरी योजना बना दी गई है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जहां-जहां भी बंध खोलने की आवश्यकता है उन्हें तत्काल खोला जाए। उन्होंने कहा कि पूलों के नीचे गाद बढ़ जाने के कारण नदियों का पानी घरों में घुस रहा है। महाराज ने कहा कि नदियों के चैनेलाइजेशन के लिए पूरी योजना बनाकर हाई कोर्ट जायेंगे ताकि इस प्रकार की परिस्पतियों से पार पाया जा सके। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व तेज बारिश के कारण गंगा व अन्य नदियों का जलस्तर बढ़ गया था। इस कारण लक्सर क्षेत्र से होकर गुजरने वाली सोलानी नदी का तटबंध मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव के पास टूट गया था। इस कारण लक्सर व खानपुर क्षेत्र में बाढ़ आ गई थी। बाढ़ के कारण लक्सर और खानपुर क्षेत्र जलमग्न हो गया था। जलमग्न के कारण जहां किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ था तो लक्सर बाजार में 4 फीट पानी भर गया था।