चमोली जिले के थराली में गांव की किशोरी की तबीयत खराब होने पर उसकी मां रुद्रप्रयाग जिले के एक अस्पताल ले गई थी। जहां चार जून को किशोरी ने बेटी को जन्म दिया है। Minor girl becomes mother in Chamoli इसके बाद किशोरी ने सात जून को थाना थराली में दुष्कर्म किए जाने की शिकायत की। जिस पर पुलिस ने पॉक्सो में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार विकासखंड देवाल के एक गांव की 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में 4 जून को शिशु को जन्म दिया। मामले में परिजनों ने बागेश्वर के युवक के खिलाफ तहरीर दी है। परिजनों ने आरोप लगाया कि बागेश्वर निवासी आरोपी ने नाबालिग के साथ जबरन संबंध बनाए जिससे नाबालिग गर्भवती हो गई। मामला दर्ज करने के साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित कर ली गई है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।