केदारनाथ यात्रा मार्ग पर जमकर हो रही मांस तस्करी, तीन नेपाली गिरफ्तार

Share

केदारनाथ यात्रा पड़ाव के महत्वपूर्ण पड़ावों में अवैध शराब और मांस का कारोबार तेजी से फैल रहा है। तस्करी में नेपाली मूल के लोग ज्यादातर शामिल पाए जा रहे हैं। Meat on the Kedarnath Yatra route पुलिस ने मांस और शराब बेचने वाले कई नेपाली मूल के लोगों के खिलाफ एक्शन लिया है। रविवार को पुलिस ने दो लोगों से 40 किलो मांस बरामद कर उनका चालान किया है। चौकी फाटा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने 3 नेपालियों के कब्जे से कट्टों व छोटे-छोटे थैलों में रखा हुआ मांस बरामद किया। पूछताछ में बताया गया कि मांस का उपयोग स्वयं व अन्य मजदूरों व घोड़ा-खच्चर संचालन का कार्य कर रहे व्यक्तियों को विक्रय करना था। एक व्यक्ति के पास 10 किलो जबकि दो व्यक्ति के पास 15-15 किलो मांस बरामद किया गया।

केदारनाथ यात्रा में कुछ लोग यात्रा के मकसद से नहीं, बल्कि पिकनिक स्पॉट समझकर धाम पहुंच रहे हैं। लोग अपने बैगों में शराब भरकर ला रहे हैं। पुलिस की ओर से ऐसे यात्रियों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए शराब और बियर को नष्ट कर सख्त हिदायत दी जा रही है। पुलिस उपाधीक्षक विकास पुंडीर ने बताया कि केदारनाथ धाम की यात्रा में आ रहे कुछ लोग अपने को यात्री बता रहे हैं और अपने बैग में शराब लेकर चल रहे हैं। चेकिंग में दो व्यक्ति के पास से अलग-अलग ब्रांड की शराब बरामद हुई है। भले ही इन पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध होने लायक मात्रा न भी मिली हो, मगर यात्रा मार्ग में शराब ले जाना भी उचित नहीं है। इस प्रकार के व्यक्ति समेत इनके ग्रुप को कड़ी फटकार लगाते हुए इनकी शराब को मौके पर ही नष्ट कर उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्रवाई की गई।