CM धामी से मिले विधायक सहदेव सिंह पुण्डीर, बटोली मार्ग के शेरखाला में झूला पुल निर्माण की रखी मांग

Spread the love

विधानसभा सहसपुर के विधायक सहदेव सिंह पुण्डीर ने आज माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में भेंट कर ग्राम पंचायत मिरसारस पट्टी के अंतर्गत बटोली मार्ग के शेरखाला में झूला पुल निर्माण अथवा ग्रामीणों के विस्थापन की मांग की है। Landslide in Batoli विधायक पुण्डीर ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि मानसून के दौरान शेरखाला क्षेत्र में पानी का स्तर बढ़ने से मार्ग बाधित हो जाता है, जिससे ग्रामीणों, विशेषकर छात्रों और मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह समस्या वर्षों से बनी हुई है और कई बार प्रशासन को भी सूचित किया गया है, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि मार्ग बंद होने की स्थिति में ग्रामीणों को जोखिम उठाकर आवागमन करना पड़ता है, जिससे कभी भी कोई गंभीर दुर्घटना हो सकती है। यह न केवल जनसुरक्षा का मामला है, बल्कि शासन-प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी भी है कि नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। विधायक पुण्डीर ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ही बटोली मार्ग के शेरखाला में झूला पुल निर्माण अथवा अन्य वैकल्पिक व्यवस्था हेतु आवश्यक निर्देश जारी किए जाएं, ताकि जनता को राहत मिल सके।