MLA उमेश कुमार ने की कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा, बम बम भोले से गूंज उठी धर्मनगरी

Share

हरिद्वार: कांवड़ यात्रा में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। कांवड़ यात्रा में रिकॉर्ड संख्या में कांवड़िए हरिद्वार पहुंच रहे है। जहां कांवड़ियों का स्वागत हर कोई अपने अनुसार से कर रहा है। वहीं, आज खानपुर विधायक उमेश कुमार ने हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर फूल बरसा कर स्वागत किया।

खानपुर विधायक उमेश कुमार ने लक्सर से हेलीकॉप्टर के लिए उड़ान भरी और हरिद्वार में हरकी पैड़ी, भगवान शिव की मूर्ति के अलावा तमाम घाटों, राष्ट्रीय राजमार्ग और कांवड़ पटरी मार्ग पर कांवड़ियों के ऊपर पुष्प वर्षा करी। जिस समय कांवड़ियों पर फूल बरसाए गए उस समय हरिद्वार में हर की पौड़ी का नजारा अलग ही देखते बन रहा था।

कांवड़ियों ने भी अपना स्वागत होते देख हर हर महादेव और बम बम भोले के जयकारे लगाए। इसके साथ ही हर की पौड़ी पर मौजूद कांवड़ियों और हरिद्वार की जनता ने खानपुर विधायक उमेश कुमार के फूलों की बारिश करने के फैसले की जमकर सराहना की और इसे ऐतिहासिक पल बताया।