केदारनाथ-बद्रीनाथ और गंगोत्री-यमुनोत्री में मोबाइल नेटवर्क दिक्कत, यात्रियों को मिलेगी वाईफाई की सुविधा

Share

Chardham Yatra 2023: विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का आगाज 22 अप्रैल से होने जा रहा है। जिसको लेकर उत्तराखंड सरकार जबरदस्त तैयारियां कर रही है। सरकार चारधाम यात्रा की तैयारियों और मुकम्मल व्यवस्थाओं के भरसक प्रयास कर रही है। बता दे, चार धामों बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में अभी तक मोबाइल नेटवर्किंग की सुविधा ढीली है। चारों धामों में मोबाइल नेटवर्क सही ढंग से काम नहीं करते हैं। जिस वजह से तीर्थ यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। तीर्थ यात्रियों को यात्रा के दौरान नेटवर्किंग की समस्या न हो, इसलिए इस बार चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों को वाईफाई की सुविधा मिलेगी। सर्वर पर अधिक भार होने की वजह से मोबाइल का नेटवर्क नहीं अटकेगा। यात्री आसानी से चारधाम यात्रा की लाइव स्ट्रीमिंग जैसी सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

दरअसल, चारों धामों में अभी तक सभी दूरसंचार कंपनियों के सिग्नल पूरे नहीं आते। किसी की कहीं ज्यादा कनेक्टिविटी होती है तो किसी के सिग्नल बहुत कम होते हैं। कई कंपनियों की कनेक्टिविटी तो बिल्कुल भी नहीं है। इस वजह से तीर्थयात्रियों को काफी परेशानी होती है। सरकार ने इस बार तीर्थयात्रियों को इंटरनेट से जोड़े रखने के लिए वाईफाई जोन बनाने की तैयारी की है। सूचना प्रौद्योगिकी एवं विकास एजेंसी की निदेशक नितिका खंडेलवाल ने इसका प्रस्ताव निजी कंपनियों से मांगा है। कंपनी को धामों तक लीज लाइन पहुंचानी होगी और वाईफाई जोन बनाने होंगे। वही चारधाम यात्रा के दौरान मौसम की एक बड़ी चुनौती रहती है। जून माह के बाद सरकार मौसम के हिसाब से तीर्थयात्रा को आगे बढ़ाती है। कई बार मौसम बहुत खराब होने पर यात्रा रोकनी पड़ती है। इस बार मोबाइल नंबर देकर पंजीकरण कराने वाले तीर्थयात्रियों को मौसम का हर अपडेट मोबाइल पर मिलेगा। इससे यात्री मौसम के हिसाब से अपनी यात्रा का प्लान बना सकेंगे।