उत्तराखंड में फिर गहराया मॉनसून, चार दिन इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट; रहें सतर्क

Spread the love

उत्तराखंड में बारिश का मौसम एक बार फिर प्रभावी होने की संभावना जताई गई है। Weather Alert In Uttarakhand मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से 11 से 14 सितंबर तक प्रदेश के पर्वतीय जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मौसम वैज्ञानिकों ने हिदायत देते हुए कहा कि संवेदनशील इलाकों में दिन के साथ रात में भी सतर्कता बरतें। मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को बागेश्वर जनपद में भारी से भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया है। । दून समेत सात जनपदों में भी भारी वर्षा का चेतावनी दी गई है। बता दें कि प्रदेश में लगातार बारिश से खासा नुकसान पहुचा है। कई मार्ग भारी बारिश से लगातार मलबा और बोल्डर गिरने से बाधित हो रहे हैं। वहीं बीती रात केदारनाथ यात्रा रूट पर सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में पहाड़ी से बोल्डर व मलबा गिरा। बोल्डर और मलबे की चपेट से पांच तीर्थयात्री की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि, तीन घायलों गंभीर रूप से घायल हो गए।