देहरादून: भाई को स्कूल से ला रही दो बहनें बरसाती नाले में बही, आफत में आई जान..ऐसे हुआ रेस्क्यू

देहरादून के पटेल नगर क्षेत्र में दो बहनें पानी के तेज बहाव में बह गई हैं। आपदा कंट्रोल रूम को सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और उनको सुरक्षित बचा लिया गया।

Share

उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। आज मंगलवार दोपहर मूसलाधार बारिश से राजधानी के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। Girls Returning From School Drowned इस दाैरान चंद्रबनी क्षेत्र में बरसाती नाले में पानी का बहाव तेज हो गया। पानी के तेज बहाव में स्कूल से लाैट रहे दो बच्चे बह गए। आपदा कंट्रोल रूम को सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है। दोनों बच्चे शांति विहार के रहने वाले थे। उनको सुरक्षित बचा लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, आज दोपहर शांति विहार निवासी दो बहनें 15 वर्षीय कृष्णा और 12 वर्षीय चांदनी अपने भाई को लेकर स्कूल से वापस लेकर आ रही थी।

इसी दौरान स्कूल से वापसी के समय चंद्रबनी क्षेत्र में जंगल से भारी मात्रा में पानी सड़कों पर आ गया और पानी के तेज बहाव में स्कूल से लौट रही दोनों बहनें बह गईं, जबकि भाई सकुशल बच गया। एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच रेस्क्यू अभियान चलाया। एसडीआरएफ की टीम ने कृष्णा का सकुशल रेस्क्यू कर लिया, लेकिन चांदनी पानी के तेज बहाव में आगे बह गई। जिससे एसडीआरएफ की टीम ने लगातार रेस्क्यू अभियान जारी रखा और कुछ दूरी पर चांदनी का भी सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया। आईएसबीटी चौकी इंचार्ज देव खुगशाल ने बताया कि पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने दोनों बच्चियों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया है।