केदारनाथ धाम में बारिश का दौर जारी, मानसून की बारिश ने रोकी यात्रा की ‘रफ्तार’..इतने श्रद्धालुओं ने किए देवदर्शन

Share

Kedarnath Yatra: सावन का पावन महीना, चारधाम यात्रा के साथ ही देवभूमि में इन दिनों कांवड़ यात्रा की धूम है। भक्तिमय महौल के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवभूमि उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। मानसून की बारिश के बीच भी चारधाम यात्रा में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री में हर दिन भक्त दर्शन कर रहे हैं। मौसम का मार के बीच चारधाम में तीर्थ यात्रियों की संख्या में कमी देखी जा रही है। वही, केदारनाथ धाम में लगातार बारिश जारी है। जिससे श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं केदारनाथ में श्रद्धालु भारी बारिश होने से भीग कर धाम पहुंच रहे हैं, जिस कारण उनकी तबीयत बिगड़ रही है। वहीं डीडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान श्रद्धालुओं को तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैय्या करा रहे हैं। जिससे श्रद्धालुओं को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ रहा है।

बता दे, 11 लाख 20 हजार से अधिक श्रद्धालु बाबा केदार के अभी तक दर्शन कर चुके हैं। लेकिन भारी बारिश के बाद भी श्रद्धालुओं का हौसला देखने लायक है। आस्था मौसम पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है। वहीं चारधाम यात्रा शुरू होने से अब तक करीब 1 लाख 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की जांच की जा चुकी है. जिसमें चार हजार से अधिक श्रद्धालुओं को ऑक्सीजन उपलब्ध कराया गया है। साथ ही बारिश से बचने के लिए अस्थायी रेन शेल्टर की व्यवस्था की गई है, जिससे यात्री बारिश में भीगने से बच सके और दर्शन के लिए इंतजार कर सके। वहीं मौसम की बेरुखी को देखते हुए प्रशासन श्रद्धालुओं को सचेत रहने की अपील भी कर रहा है।