Chardham Yatra Registration: चारधाम यात्रा के लिए 16 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, हेली टिकट अक्टूबर तक फुल

Spread the love

चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू हो रही है। इस बार श्रद्धालुओं में चारधाम यात्रा के लिए एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। Uttarakhand Chardham Yatra 2024 यात्रा के लिए पंजीकरण का आंकड़ा आसमान छू रहा है। अभी तक रजिस्ट्रेशन का यह आंकड़ा 16.80 लाख के पार पहुंच गया है, जोकि अपने आप में किसी रिकॉर्ड से कम नहीं है। वहीं हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग भी फुल हो गई है। पर्यटन विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार, 29 अप्रैल 2024 (सोमवार) शाम 4 बजे तक यमुनोत्री धाम के लिए अभी तक 2,77,775, गंगोत्री धाम के लिए 3,10,715, केदारनाथ धाम के लिए 5,94,147 और बदरीनाथ धाम के लिए 4,98,086 यात्री रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। अभी तक यानी 29 मई तक चारधाम यात्रा के लिए कुल 16,80,723 यात्री रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। वहीं, हेमकुंड साहिब की बात करें तो 28,395 यात्री रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं।

चारधाम यात्रा के लिए इतने कम समय में जितने श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस साल भी चारधाम यात्रा के लिए रिकॉर्ड श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। चारधाम यात्रा में पिछले साल 54.82 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे इस बार ये रिकॉर्ड टूट सकता है। मात्र 11 दिनों ने 15 लाख से अधिक पंजीकरण होना इसका सबूत है, पर्यटन विभाग भी लगातार इस सब पर नजर रखे हुए है उम्मीद जताई जा रही है की 10 मई तक ये रजिस्ट्रेशन 50 लाख को पार कर सकता है। प्रदेश में चार धाम में आन वाले यात्रियों के लिए उचित सुविधाओं को लेकर प्रदेश सरकार काफी चिंतित है। यहां आने वाले यात्रियों को स्वस्थ सुविधाएं और खाने-रहने की ठीक व्यवस्था होनी चाहिए। इसके लिए खुद प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी हर एक चीज पर नजर रखे हुए है।