मां को ममता की मूरत कहा जाता है और यहां तक की बच्ची की पहली शिक्षक भी एक मां होती है लेकिन रुड़की के झबरेड़ा से वायरल एक वीडियो को देखकर लोग इस मां को जल्लाद बता रहे हैं और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग उठ रही है। Mother Brutally Beat Son Haridwar दिल दहलाने वाला यह वीडियो देखकर हर कोई उसे मां को कोस रहा है कि आखिर ममता की मूरत कहलाने वाली मां इतनी निर्दयी कैसे हो सकती है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे एक मां अपने मासूम बच्चे को बेरहमी से पीट रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि मां पहले मासूम बच्चे की छाती पर बैठती है और फिर उसके मुंह पर मुक्कों की बरसात कर देती है। मासूम अपनी जान बचाने के लिए मां के आगे गिड़गिड़ाता है, लेकिन मां को उस पर बिल्कुल भी रहम नहीं आता है। बेरहम मां की क्रूरता यहीं खत्म नहीं होती है। इतना कुछ करने के बाद मां मासूम के सिर को फर्श पर पटक पटककर मारती है। इसके बाद मां अपने दांतों से मासूम की छाती पर काटती है।
इतना ही नहीं आखिर में मां ने अपने मासूम बच्चे का गला घोंटने का भी प्रयास किया। हालांकि मासूम से क्रूरता का ये वीडियो जब सामने आया तो पुलिस ने भी मामले का संज्ञान किया और वीडियो की जांच की। पुलिस ने बताया कि जो महिला बच्चे को मार रही है वो उसकी मां ही है। बच्चे की उम्र भी करीब 11 साल है, उस महिला ने अपने 12 साल के बच्चे से ये वीडियो खुद बनवाया है। महिला ने ये वीडियो अपने पति को सेंड किया, जो यूपी के सहारनपुर जिले में रहता है, ताकि अलग रह रहे पति को बच्चों का ख्याल आ सके और वह उनकी कोई सुध ले। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला का अपने पति से बीते दस सालों से विवाद चल रहा है। पुलिस ने जब महिला से बात की तो उसने बताय कि वो वह पिछले कई सालों से अपने तीन बच्चो को लेकर पति से अलग रह रही है और ढाबे पर काम करके उनकी गुजर बसर कर रही है। फिलहाल पुलिस ने बच्चे को बाल कल्याण समिति हरिद्वार भेज दिया है। साथ ही महिला से पूछताछ की जा रही है और पति की भूमिका की जांच भी की जा रही है।