उत्तराखंड: बेटे की मौत की खबर सुन थम गई मां की सांसे, एक साथ जली दो चिताएं

रुड़की के बेहडेकी सैदाबाद गांव में बुखार से पीड़ित बेटे की मौत हो गई। बेटे की मौत की खबर सुन मां सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई। कुछ ही देर में मां ने विलाप कर प्राण त्याग दिए।

Share

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है। Mother And Son Died in Haridwar रुड़की के बेहडेकी सैदाबाद गांव के लोग बुखार से पीड़ित थे। इसी गांव के रहने वाले संदीप कुमार पुत्र नोम्मा सिंह (उम्र 34 वर्ष) को भी कुछ दिनों से बुखार था। तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो संदीप को देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई। जब परिजनों ने बेटे की मौत की खबर सुनी तो सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई। कुछ ही देर में महिला ने बेटे के गम में विलाप करते हुए प्राण त्याग दिए। मां और बेटे की मौत की खबर मिलने ही पूरे गांव में मातम छा गया।

बताया जा रहा है कि महिला का बेटा परिवहन पुलिस में तैनात था। महिला का बेटा कई दिनों से बुखार से पीड़ित था। संदीप की तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो उनको देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान संदीप की मंगलवार को मौत हो गई। वहीं, संदीप की मौत की बात परिवार के सदस्यों ने उनकी मां करेशनी देवी (उम्र 70 वर्ष) को नहीं बताई, लेकिन जब संदीप के शव को अंतिम संस्कार के लिए घर लाया गया तो मां को बेटे की मौत की खबर लग गई। बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां गहरा सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई और कुछ ही देर में बूढ़ी मां ने भी प्राण त्याग दिए। परिवार में मां और बेटे की एक साथ मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया।