देवप्रयागः रेलवे का सामान ले जा रहा ट्रक गहरी खाई में गिरा, चालक की मौत

जनपद टिहरी- देवप्रयाग क्षेत्र में रेलवे के सामान लेकर आ रहा ट्रक गहरी खाई में जा गिरा। चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

Share

देवप्रयाग में आज सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। Devprayag truck accident आज सुबह सुबह देवप्रयाग के पास भागीरथी पुल से पहले रेलवे के सामान लेकर आ रहा ट्रक गहरी खाई में जा गिरा। चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन में नीचे गिरकर आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि पूरे हाइवे पर आग का धुआं दूर दूर तक दिखाई पड़ रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पोस्ट ब्यासी से HC जितेंद्र सिंह नेगी के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर खाई में उतरकर शव तक पहुँच बनाई व कड़ी मशक्कत करते हुए रोप स्ट्रैचर व बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेलर GJ 27 TD – 4402 जनासू मलेथा से रेलवे के सामान लेकर एलएनटी कैंपस सौड पौड़ी गढ़वाल आ रहा था। ट्रक को चालक प्रमोद कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी भरतपुर उत्तर प्रदेश चला रहा था। जिसकी घटना में मौत हो गई। ट्रक चालक रेलवे की साइट पर सामान ले जाने का कार्य किया करता था।