मां का इंतजार हुआ खत्म, बाबा ने मां के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, हुए भावुक

Share

उत्तराखंड: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एक और दिन गुरुवार तक उत्तराखंड में रहेंगे। मंगलवार शाम योगी बिथ्याणी स्थित गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय में अपने गुरु अवैद्यनाथ की प्रतिमा का लोकार्पण कर अपने पैतृक गांव पहुंचे। पांच साल बाद अपने बेटे योगी आदित्यनाथ से मिलकर उनकी 84 वर्षीय मां सावित्री देवी काफी भावुक हो गईं। इस दौरान योगी ने मां से आर्शीवाद लिया। योगी आदित्यनाथ को अपने बीच में पाकर उनके नाते रिश्तेदार व परिजन गदगद हो उठे। बाबा ने परिवार के बच्चों के साथ अपना समय बिताया और उन्हें चॉकलेट दी।

गांव में बाबा ने परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात की और मां के साथ ही घर के सभी बड़ों का आर्शीवाद भी लिया। सीएम योगी आदित्यनाथ के स्वागत के लिए पूरे गांव में उत्साह का माहौल देखा गया। गांव में पहाड़ी परिधान में पहाड़ी गीत के साथ सीएम योगी का स्वागत किया गया। मां से मुलाकात के दौरान सीएम योगी के चेहरे पर अलग खुशी नजर आई। वहीं, उनकी मां भी इतने सालों बाद बेटे से मिलने के बाद काफी खुश दिखाई दीं।

बता दे, 2017 में सीएम बनने के बाद पहली बार गांव आए हैं। पहली बार जब योगी को यूपी के सीएम पद की जिम्मेदारी मिली थी तब योगी यहां आए थे। इसके बाद वो ऋषिकेश और उत्तराखंड तो कई बार आए लेकिन अपनी मां से नहीं मिल पाए। 20 अप्रैल 2020 को योगी के पिता का निधन हो गया था उसके बाद भी यूपी की जनता की जिम्मेदारियों को अपने कंधे पर लिए योगी अपने पिता के अंतिम दर्शन के लिए भी नहीं पहुंच पाए थे। कोरोना काल में व्यवस्तताओं की वजह से ये योगी के लिए मुमकिन नहीं हो सका था। हालांकि दोबारा सीएम बनने के बाद उन्होंने गांव आकर मां का आशीर्वाद लिया और बाबा समेत मां सावित्री देवी भी काफी खुश दिखाई दी।