रुद्रप्रयाग में लगातार बारिश के कारण गौरीकुंड हाइवे मुनकटिया व सोनप्रयाग के समीप हो रहे लगातार भूस्खलन के कारण केदारनाथ यात्रा प्रभावित हो रही है। Kedarnath Dham Yatra पहाड़ी से रुक-रुक कर गिर रहे बोल्डर और मलबे की वजह से मार्ग बार-बार अवरुद्ध हो रहा है, जिससे यात्रियों की आवाजाही बाधित हो रही है। एसडीआरएफ के जवान जान जोखिम में डालकर यहां पर यात्रियों का सफर रेस्क्यू कर रहे हैं और उन्हें सुरक्षित तरीके से रास्ता आर पार करवा रहे हैं। कई बार एसडीआरएफ के जवान बुजुर्ग महिला एवं बच्चों को कंधों में लाद कर बड़े-बड़े बोल्डर के बीच अपनी जान को जोखिम में डालते हुए रास्ता आर पार करवा रहे हैं। मानसून सीजन आते ही केदारनाथ धाम आने वाले यात्रियों की संख्या में बेहद कमी आने लगी है। पिछले हफ्ते जहां रोजाना 25 हजार से ज्यादा तीर्थ यात्री बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंच रहे थे। वहीं, अब यात्रियों की संख्या करीब 10 से 11 हजार के बीच आ गई है। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग सुबह से बंद था, जिसे नौ बजे खोल दिया गया है। अभी यात्रियों को पैदल भेजा जा रहा है।