उत्तराखंड के नैनीताल जिले के गरमपानी क्षेत्र के काकड़ी घाट इलाके में इन दिनों गुलदार की दहशत है। Schools and temples closed due to leopard terror गुलदार के खौफ से स्कूलों को बंद कर दिया गया है। वहीं मंदिरों में भी शाम पांच बजे के बाद श्रद्धालुओं की प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। गुलदार के आतंक देखते हुए ये फैसला लिया है। बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर अब प्राथमिक व जूनियर स्तर पर ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) एसएस चौहान ने संकुल समन्वयक को दिशा निर्देश भी जारी कर दिया है। काकड़ीघाट क्षेत्र अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर स्थित है। यहां गुलदार दिन दहाड़े गांवों में घूमता दिख रहा है।
गुलदार की बढ़ती चहलकदमी को देखते हुए दो दिन पहले नीम करौली आश्रम एवं कर्कटेश्वर मंदिर में शाम पांच बजे बाद श्रद्धालुओं की एंट्री बंद कर दी गई। प्राथमिक, जूनियर व इंटर कॉलेज के बच्चे भी खतरा उठाकर विद्यालय आ-जा रहे हैं। इसे देखते हुए अब क्षेत्र में ऑनलाइन पढ़ाई कराने का निर्णय लिया गया है। बीईओ चौहान के अनुसार संकुल समन्वयक को इस संबंध में निर्देश जारी कर शिक्षकों से ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था बनाने को कहा गया है। ग्रामीणों ने बताया कि यहां नीम करौली मंदिर क्षेत्र के ऊपरी जंगलों में गुलदार घूम रहा है। जिससे लोग डरे हुए हैं।