Uttarakhand Paper Lake: राज्य लोक सेवा आयोग ने नकल करके जेई की परीक्षा पास करने वाले 49 नकलचियों के नाम उजागर किए हैं। आपको बता दें की अब तक 61 नकलचियों के नाम सार्वजनिक किए जा चुके हैं। एसआइटी रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने 10 फरवरी को इन अभ्यर्थियों के नाम सार्वजनिक किए थे। साथ ही, इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। अब जांच पड़ताल में 49 और अभ्यर्थियों के अनुचित साधन से परीक्षा में शामिल होने की पुष्टि हुई है। नकलचियों में तीन महिला अभ्यर्थी भी शामिल है।
इससे पहले आयोग ने दस फरवरी 2022 को 12 नकलचियों के नाम वेबसाइट पर अपलोड किए थे। इन सभी अभ्यर्थियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का जवाब न देने पर कार्रवाई की जाएगी। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि एसआइटी की ओर से उन्हें 50 नकलचियों की सूची दी गई थी। एक अभ्यर्थी के नाम दो बार होने के चलते वास्तविक संख्या 49 है। इन अभ्यर्थियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। तत्पश्चात इन्हें वंचित किए जाने की कार्यवाही की जाएगी।