सराहनीय: एनडीआरएफ के जवानों ने केदारनाथ धाम से सोनप्रयाग तक चलाया स्वच्छता अभियान, सबको किया प्रेरित

Share

केदारनाथ यात्रा: वर्तमान समय में श्री केदारनाथ धाम यात्रा पड़ाव लैंचोली के पास 15 वीं वाहिनी एनडीआरएफ टीम गदरपुर, ऊधम सिंह नगर की टीम को श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं आकस्मिकता के दृष्टिगत नियुक्त किया गया है। जहां से इनके द्वारा श्री केदारनाथ धाम से सोनप्रयाग तक के क्षेत्र को कवर करते हुए आवश्यक सहयोग किया जा रहा है। जहां एनडीआरएफ टीम को आपदा की स्थिति में त्वरित कार्यवाही हेतु जाना जाता है, वहीं वर्तमान में जनपद रुद्रप्रयाग के श्री केदारनाथ धाम यात्रा पड़ाव लैंचोली पर तैनात एनडीआरएफ टीम द्वारा अपने अलग ही कार्य से श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों के मन में एक अलग सी छाप छोड़ी है।

दरअसल एनडीआरएफ टीम द्वारा अपने दैनिक कर्तव्यों के अतिरिक्त यात्रा मार्ग एवं श्री केदारनाथ धाम में स्वच्छता अभियान को चलाया गया है। टीम के सदस्यों द्वारा अपशिष्ट एवं व्यर्थ पदार्थों को एकत्रित कर नजदीकी कूड़े दान में डाला जा रहा है। असर यह हो रहा है कि, जो कोई भी व्यक्ति अब तक कूड़े को कहीं भी फेंका जा रहा था, उसके द्वारा भी देखा-देखी यानि प्रेरित होकर कूड़े को कूड़ेदान में डाला जा रहा है। भले ही अत्यधिक ठंडे स्थान पर क्यों न रह रहे हों, परन्तु साफ-सफाई रखी जानी भी नितान्त आवश्यक है। एनडीआरएफ टीम द्वारा स्थानीय लोगों एवं आने वाले श्रद्धालुओं से साफ-सफाई रखे जाने के सम्बन्ध में प्रतिज्ञा भी दिलायी जा रही है।