भीमताल बस हादसे में अनदेखी, अधिकारियों का फोन न उठाने पर मंडलीय प्रबंधक पूजा जोशी निलंबित

Spread the love

नैनीताल में भीमताल इलाके में भयानक सड़क हादसा हुआ। 30 से ज्यादा यात्रियों से भरी बस सड़क से उतरकर 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। Divisional Manager Pooja Joshi suspended हादसे में एक बच्चे, 2 महिलाओं और एक पुरुष समेत 5 लोगों की जान चली गई है। भीमताल हादसे के बाद अधिकारियों का फोन ना उठाने पर नैनीताल परिक्षेत्र की मंडलीय प्रबंधक पूजा जोशी को निलंबित कर दिया गया है। इस दर्दनाक हादसे के बाद अधिकारी नैनीताल परिक्षेत्र की मंडलीय प्रबंधक पूजा जोशी को फोन करते रहे लेकिन उन्होंने नहीं उठाया। अब उन पर कार्रवाई हुई है। गुरुवार को इसके आदेश जारी किए गए। हादसे की वजह भी सामने आ गई है। चालक की लापरवाही के कारण उक्‍त हादसा हुआ है। यात्रियों के अनुसार बस की गति तेज थी। मोड पर अचानक सामने से कार आ गई। चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख सका। स्पीड कम होती तो बस को पहले रोका जा सकता था। मगर चालक की लापरवाही से बस बायीं साइड के पैराफिट को तोड़ते हुए 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई।