नैनीताल के भीमताल-हल्द्वानी मार्ग पर आमडाली के पास बुधवार को एक रोडवेज बस हादसे का शिकार हो गई, जिसमें अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। CM Dhami met the injured चार लोगों की कल ही मौत हो गई थी जबकि बस हादसे में घायल हुई पिथौरागढ़ नर्सिंग कॉलेज की एक छात्रा ने डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार 26 दिसंबर को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती बस हादसे के घायलों का हाल जाना। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घायलों से बात भी की और डॉक्टर से सभी घायलों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए। इस दौरान कमिश्नर और जिलाधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। बता दे, सरकार की तरफ से हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों को दस-दस लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। इसके अलावा सामान्य रूप से घायलों को 15 से 25 हजार रुपए की मदद दी जाएगी।