बूस्टर डोज की लापरवाही कहीं उत्तराखंड को पड़ ना जाए भारी! कोविशील्ड वैक्सीन का स्टॉक हुआ खत्म

Share

Uttarakhand Corona Update: चीन में खतरनाक रफ्तार से बढ़ते कोरोना संक्रमण से भारत अलर्ट हो गया है। देशभर में कोरोना को लेकर विशेष सर्तकता बरती जा रही है। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट एंड वैक्सीनेशन पर जोर देने को कहा है। उत्तराखंड सरकार ने वैक्सीनेशन को लेकर फिर से विशेष अभियान का निर्णय लिया। राज्य में 25 प्रतिशत लोगों ने अब तक बूस्टर डोज लगवाई है। उत्तराखंड में कोविशील्ड वैक्सीन डोज का स्टॉक खत्म होने से बूस्टर डोज अभियान पर ब्रेक लग गया है। स्वास्थ्य विभाग भी शत-प्रतिशत लोगों को बूस्टर डोज लगाने के लिए केंद्र सरकार से वैक्सीन मिलने का इंतजार कर रहा है।

राज्य में 25 प्रतिशत लोगों ने अब तक बूस्टर डोज लगवाई है। 65 लाख से अधिक लोग ऐसे हैं, जिन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तीसरी खुराक नहीं ली है। प्रदेश सरकार ने केंद्र से तीन लाख वैक्सीन मांगी है। केंद्र सरकार ने पहले ही निर्देश दिए थे कि केंद्र की ओर से वैक्सीन नहीं दी जाएगी। इसके लिए राज्य अपने स्तर ही व्यवस्था करें, जिससे प्रदेश में 31 दिसंबर के बाद कोविड टीकाकरण को बंद करने की तैयारी थी, लेकिन वैश्विक स्तर पर चीन समेत कई देशों में कोरोना मामले बढ़ने के बाद सरकार ने बूस्टर डोज लगाने के लिए प्रदेश भर में 23 दिसंबर से कैंप लगाने के निर्देश जारी किए हैं।