जी हां दोस्तो “अंकिता भंडारी हत्याकांड में नया मोड़!सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में ‘गट्टू’ का नाम, इस गट्टू’ का नाम सामने आया है, जिसके इशारे पर कथित रूप से अंकिता की हत्या हुई। Ankita Bhandari murder case एक वीडियो और इस खुलासे ने राजनीति और सोशल मीडिया में हड़कंप मचा हुआ है। अब तो सड़क पर पुतला तक फूंक जा रहा है, क्या है नया खुलासा। कैसे मचा सियासत में बवाल, बताउंगा आपको पूरी खबर। ये कोई साधारण मामला नहीं है और इसका सियासी कनेक्शन से क्या अब उठ जाएगा पर्दा। दोस्तो अंकिता भंडारी हत्याकांड एक बार फिर सुर्खियों में है। कांग्रेस ने इस मामले में वायरल हो रहे बीजेपी के पूर्व विधायक की कथित पत्नी के वीडियो का हवाला देते हुए एसआईटी जांच की मांग उठाई है। पार्टी की मांग है कि इस मामले में जिस ‘गट्टू’ का नाम सामने आ रहा है, उसका खुलासा होना चाहिए..लेकिन मै कांग्रेस के उग्र प्रदर्शन की तस्वीरे आपको दिखाउं उसकी बात हो उसे पहले आपको दिखाता हूं वो वायरल वीडियो जिससे हुआ बडा खुलासा और कौन है वो गट्टू दोस्तो दरअसल, हाल ही में पूर्व बीजेपी विधायक सुरेश राठौर की कथित एक्ट्रेस पत्नी ने वीडियो जारी कर गंभीर आरोप लगाए। महिला ने कथित तौर पर उत्तराखंड सदन में अनैतिक काम होने का दावा किया और अंकिता भंडारी मर्डर केस में गहू नाम का जिक्र किया। महिला के मुताबिक, गट्टू के कहने पर ही अंकिता की हत्या हुई थी। बड़ा सवाल ये है कि आखिर भाजपा और संघ में कौन सा वो नेता है, जो “गट्टू” के नाम से मशहूर है। उर्मिला सनावट का दावा है कि उनके पास वे सभी रिकॉर्डिंग्स मौजूद हैं जिनसे अंकिता भंडारी की मौत का राज़ खुल सकता है। इस मामले पर जहां कांग्रेस जांच मांग कर रही है तो वहीं महिला विंग सड़क पर उतर कर पुतला दहन करती दिखाई दीं। दोस्तो अंकिता भंडारी हत्याकांड उत्तराखंड का एक चर्चित मामला है, जिसमें 19 वर्षीय अंकिता भंडारी वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम कर रही थी। 18 सितंबर 2022 को हत्या कर दी गई थी। रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य, पूर्व बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे और उनके दो कर्मचारियों सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता ने कथित तौर पर विवाद के बाद अंकिता को चीला नहर में धकेल दिया था।लेकिन कौन है बल वो गट्टू। कौन है बल वो वीआईपी जिसका जिक्र कांग्रेस भी करती रही। अब तक उसके बारे में कोई जानकारी नहीं, उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आगे क्या होता है क्या वो सामने आएगा। क्या आरोप लगाने वाली बीजेपी के पूर्व विधायक की कथित पत्नी इस मामले के सबूतों को कोर्ट तक पहुंचाएंगी या फिर ये सिर्फ को स्टंड है उनका है।