Bageshwar Parvati Das: उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा (Bageshwar By Election) सीट से नवनिर्वाचित विधायक पार्वती दास (MLA Parvati Das) ने आज पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने विधायक को शपथ दिलाई। विधानसभा में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी मौजूद थे। विधानसभा की बागेश्वर सीट कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन के कारण रिक्त हो गई थी। हाल में संपन्न हुए इस सीट के उपचुनाव में भाजपा ने पूर्व मंत्री चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास को मैदान में उतारा। भाजपा उम्मीदवार पार्वती दास को (Parvati Das) 2405 मतों से जीत दर्ज हुई थी। भाजपा प्रत्याशी ने कांग्रेस के बसंत कुमार (Basant Kumar) को 2405 मतों के अंतर से हराया था।
आपको बता दें, कि पार्वती दास का कोई राजनीतिक इतिहास नहीं रहा है। पार्वती दास ने पहली बार राजनीति में हाथ आजमाया है। हालांकि, वे जिस परिवार से आती हैं उसका राजनीति से पुराना नाता है। उनके पति चंदन रामदास (Chandan Ramdas) भाजपा के वरिष्ठ नेता थे और राज्य के कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। चंदन रामदास लगातार चार बार बागेश्वर से विधायक रहे हैं। उनके निधन के बाद खाली हुई बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए, जहां से भाजपा ने पार्वती दास को मैदान में उतारा था। विधायक पार्वती दास के शपथ लेने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और भाजपा के कई विधायकों ने पार्वती दास को विधायक बनने पर बधाई दी।